अयोध्या। अंतराष्ट्रीय कैंसर दिवस के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति व नारायण कैंसर सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ सिंह दीपू मौजूद रहे जिन्होंने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर की अध्यक्षता व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता ने किया। प्रथम रक्तदान अधिवक्ता आलोक खरे ने किया उसके बाद 15 और रक्तदाताओं ने रक्तदान कर महादानी बने। मुख्य अतिथि तेज नारायण पांडेय ने कहा कि भारत मे प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत कैंसर से होती है और बहुत से कैंसर पीड़ितों की मौत केवल इसलिए हो जाती है कि उन्हें समय पर ब्लड नही मिल पाता और ये रक्तदान शिविर कैंसर पीड़ितों के लिए किसी वरदान से कम नही है। विशिष्ठ अतिथि शम्भूनाथ सिंह दीपू ने कहा कि रक्तदाता किसी देवदूत से कम नही है जो अपने रक्तदान से किसी अंजान को जीवनदान देते है। सस्था सरंक्षक राजेश चौबे जी ने कहा कि रक्तदान कलयुग का सबसे पुनीत कार्य है रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि सस्था द्वारा अयोधया सहित अन्य जिलों में संस्था द्वारा 370 से ज्यादा लोगों को ब्लड मुहैया कराया गया है। संस्था उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव व मनीष विश्वकर्मा जी ने कहा कि असहाय व जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क करके कभी भी बिना किसी शर्त के ब्लड प्राप्त कर सकते है और रक्तदान करने से रक्तदाता की 6 जांचे निःशुल्क हो जाती है। रक्तदान करने वालों में अधिवक्ता आलोक खरे,अधिवक्ता प्रदीप कुमार गुप्ता,राहुल सोनी, अल्केश शर्मा, सर्वजीत अरोरा, मनीष विश्वकर्मा, अतुल वर्मा, प्रमोद शुक्ल, प्रशांत केलवानी,सूर्यकांत पाण्डेय,अतुल मिश्र,विकास सिंह, व अन्य लोगों ने ब्लड डोनेट किया इस मौके पर समाजसेवी करन त्रिपाठी, हिन्दू महासभा की प्रदेश अध्यक्ष बबिता यादव, प्रदेश महामंत्री आरती यादव जिला अध्यक्ष समाजसेविका नीलम श्री,जिला अध्यक्ष रजनी सिंह ,रेनू सिंह राहुल कुमार, आनंद यादव, सुधीर श्रीवास्तवव अन्य मौजूद रहे। रक्तदान कराने में डॉक्टर मंजूषा गुप्ता, डॉ मो सादिक, लैब टेक्नीशियन विष्णु पांडेय,काउंसल ममता खत्री व घनश्याम वर्मा जी का साहयोग सराहनीय रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ध्यानचंद खेल उत्थान समिति विश्व कैंसर दिवस पर 15 लोगों ने किया रक्तदान
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …