-निर्माण एजेंसियों की ओर से सुरक्षा माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर मे मंगलवार को निर्माण एजेंसियों की ओर से सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुरक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन जगदीश आफले ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर व एलएंडटी के विनोद शुक्ला , टाटा इंजीनियर्स के विनोद मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
प्रोजेक्ट के सुरक्षा प्रमुख संतोष बोरे ने इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम एवं विविध प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी और सबको इसमें शामिल होने का आह्वान किया।
इस पूरे सुरक्षा माह में श्रमिकों को सुरक्षा के बारे में अवगत कराना और उन्हे प्रशिक्षित करना इसका उद्देश्य है। उल्लेखनीय है कि अभी तक श्री राम मंदिर निर्माण में 15 मिलियन घंटा मानव श्रम बिना किसी दुर्घटना के पूरा हुआ है।