-बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर हुआ हादसा
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल हैं। बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी।ट्रक बालू से लदा हुआ था और बस में 70 यात्री सवार थे।
स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक से बस की भिड़ंत होने से लगभग 12 लोगों की मौत हो गई व 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस बल, देवा अधीक्षक राधेश्याम गौड़ व स्घ्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। हादसा नगर देवा थाने की माती पुलिस चौकी के बबुरीहा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक गाय को बचाने में बस और ट्रक से हो गया।
बता दें कि यह डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच जिले के प्रयागपुर जा रही थी। जो अचानक हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में 12 लोगो की मौत और 32 के घायल होने की पुष्टि हुई है। ट्रक और बस की आमने सामने भिड़ंत हुई। हादसे में बस का एक पूरा हिस्घ्सा क्षतिग्रस्घ्त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे।