-वार्षिकोत्सव में पहुंचे खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बाल मेला और प्रदर्शनी को सराहा
मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत श्रीचंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज कुचेरा बाजार का 13वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाई गई खाद्य एवं घरेलू सामग्रियों का अवलोकन किया और बच्चों के नवाचारों की सराहना किया।
प्रदर्शनी में सौरमंडल की मॉडल कलाकृति, प्रक्षेपास्त्र आदित्य एल 1 की उड़ान, डीएनए की संरचना आदि आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है।
भारत ऋषियों मुनियों की भूमि रही है इसलिए शिक्षकों को भारत की संस्कृति से जोड़कर बच्चों को लेकर चलना होगा क्योंकि बच्चे राष्ट्र की पूंजी और कल का भविष्य हैं।विद्यालय के संस्थापक रामजी गुप्ता एवं प्रधानाचार्य ऋषभ कसौंधन ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक गोपालजी गुप्ता तथा संचालन बंटी श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह,जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,बबलू पासी,अरुण गुप्ता,बैजनाथ गुप्ता,प्रबंधक गोपाल गुप्ता किशन गुप्ता,विनय गुप्ता,शिवांगी गुप्ता, पुनीता गुप्ता,शिवम मिश्रा,निर्मल मिश्रा,अश्विनी यादव,जगत नारायण,प्रीति अग्रहरि,सृष्टि मिश्रा पूजा विश्वकर्मा,मंजरी शर्मा,राजेंद्र प्रसाद,समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।