गोसाईगंज। थाना महाराजगंज इलाके के मडना माझा में अवैध कच्ची शराब को बंद कराने के लिए पुलिस टीम ने जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान13लोगो को गिरफ्तार करते हुए 130लीटर अवैध कच्ची शराब को भी बरामद किया।एसएचओ वीरेंद्र कुमार राय के मुताबिक़ मुखबिर की सूचना पर टीम बनाकर चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल बिन्देश कुमार यादव, कांस्टेबल सर्वेश कुमार यादव, कांस्टेबल विनोद कुमार व अन्य आरक्षियो के साथ मडना माझा में छापेमारी कर भट्ठियो व लहन को नष्ट कराया तथा लकड़ियों को नाले में डालकर कर नष्ट करते हुए सैकड़ों लीटर अधपकी कच्ची शराब को भी नष्ट करा दिया गया।एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को आते देख शराब बनाने वाले लोग माझा क्षेत्र में भाग निकले। उनकी पहचान कर कार्यवाही की जाएगी। कहाकि मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों से तेरह लोगों को गिरफ्तार कर उन सभी के पास से दस ,दस लीटर अवैध कच्ची शराब मय पिपिया बरामद किया गया है। जिन्हें आबकारी अधिनियम 60के तहत केस दर्जकर जेल भेजा गया।पकड़े गये आरोपियों की पहचान मुन्ना यादव पुत्र दल सिंगार यादव, गौतम कोरी पुत्र छेदी लाल कोरी, प्रेम नारायण पुत्र सत्य नरायन,सुनील कोरी पुत्र मनीराम कोरी, रामप्रकाश पुत्र अमरनाथ, श्री राम पुत्र बिहारी ,रामफेर पुत्र बद्री, साधू माझी पुत्र लक्ष्मण माझी, बिंदु माझी पुत्र राम तेज माझी, रंजीत निषाद पुत्र रामकेवल निषाद,कृष्ण कुमार पुत्र राम फूल, देवी प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद, महेंद्र निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद के रूप में हुई।चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए तेरह लोगों में बारह लोग थाना महाराजगंज व महेंद्र निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद थाना तारुन का निवासी है। उन्होंने कहा कि शराब अपराध की जड़ है इसलिए अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के बंद होने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।
Tags 13 गिरफ्तार 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ayodhya ayodhya police gosaiganj थाना महाराजगंज
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …