17 लाख 85 हजार 15 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
अयोध्या। 06 मई को 17 लाख 85 हजार 15 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग। जबकि सर्विस मतदाता की संख्या 2333 है। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत 05 विधानसभा क्षेत्र है जिले की कुल जनसंख्या 27 लाख 80 हजार 531 है। जबकी मतदाता सूची में इनरोल मतदाता की कुल संख्या 17 लाख 85 हजार 15 है जिसमें से 9 लाख 56 हजार 66 पुरूष मतदाता तथा 8 लाख 28 हजार 883 महिला मतदाता पंजीकृत है, जबकि अन्य मतदाता की संख्या 66 है। जनपद का ईपी रेशियो 64.20 है जेन्डर रेशियो (जनसंख्या) 961 है जबकि जेन्डर रेशियो (मतदाता सूची) 867 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने आगे बताया कि जनपद में 11237 दिव्यांग पेंशनर और वे सभी मतदाता है। मतदाताओं के सुगमतापूर्वक माधिकार हेतु कुल 1128 मतदान केन्द्र के अन्र्तगत 2079 मतदेय स्थल बनाये गये है जिसमें से 261 मतदेय स्थल शहरी क्षेत्र में तथा 1818 मतदेय स्थल ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये है। हर मतदेय स्थल पर एक-एक कुल 2079 बीएलओ को मतदाता की सुविधा हेतु तैनात किया गया है। साथ में 206 सुपरवाजर को भी लगाया गया है। उन्होनें आगे बताया कि भयमुक्त, शान्तिपूर्ण महौल में मतदान कराने हेतु 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र को 25 जोन व 193 सेक्टर में बांटकर 25 जोनल व 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये है जिनका सघन प्रशिक्षण कराने के साथ सभी को समय-समय पर ब्रीफ किया जा रहा है।
90 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित
अयोध्या। 2014 के लोकसभा चुनाव में 58.82 प्रतिशत तथा 2017 के विधानसभा चुनाव में 61.03 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 90 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि अयोध्या जनपद, प्रदेश एवं देश में लोकतंत्र के इस महापर्व में शान बन सके। लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु बुलावा टीमें गठित कर प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि सर्वाधिक मतदान प्रतिशत को प्राप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप अभिषेक आनन्द को मार्गदर्शन में शहर से गांव के अन्तिम छोर तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार मतदाता अपने मताधिकार को लेकर उत्साहित है, सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने में युवा छात्र-छात्राओं, मीडियो के लोग, सरकार अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन सहित सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सफलता पूर्वक मतदान कराने हेतु एफएलसी ओके बीयू 3457, सीयू 2525 तथा वीवीपैट-2698 का गहन परीक्षण कराने के साथ उन्हें सील किया जा रहा है। सभी मतदेय स्थल पर एक-एक ईवीएम मशीन कुल 2079 ईवीएम के साथ एक-एक वीवीपैट लगाये जायेंगे शेष को रिर्जव रखा जायेगा। 52 ईवीएम मास्टर ट्रेनर तैनात किये गये है, सम्प्रति 12756 मतदान कर्मी उपलब्ध है जबकि आवश्यक मतदान कर्मी की संख्या 11644 है मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक हल्का वाहन 751 की आवश्यकता है जबकि 1206 हल्का वाहन उपलब्ध है इसी प्रकार 588 भारी वाहन की आवश्यकता है जबकि 1328 भारी वाहन उपलब्ध है उपरोक्त के अतिरिक्त 75 सरकारी वाहन भी उपलब्ध है।
56.847 मतदाता फोटो पहचान पत्र कराया गया वितरित
अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 56.847 मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त हुए है जिन्हें वितरित करा दिया गया है, निर्वाचन कार्यालय में स्थापित काल सेन्टर हेतु 06 काल सेन्टर पर आपरेटर व 03 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है जो 8-8 घण्टे देखेगें। सीपी एमएफ वाले 270 मतदान केन्द्र है जबकि 94 क्रिटिकल मतदान केन्द्र व 15 वल्नरेबल मतदेय स्थल चिन्हित किये गये है 209 वेबकास्टिग मतदेय स्थल, 135 वीडियोग्राफी मतदान केन्द्र है। हर विधानसभा में 1-1 सखी मतदेय स्थल होगें। जनपद में आदर्श मतदान केन्द्र की संख्या 13 तथा 48 मतदेय स्थल होगें।
हवाई पट्टी से रवाना होंगी पालिंग पार्टियां
अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 05 मई को हवाई पट्टी से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी जबकि मतदान कराने के पश्चात् ईवीएम मशीन राजकीय इण्टर कालेज में जमा कराई जायेगी।
पोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल, हवाई पट्टी का किया स्थलीय निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने पोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल, हवाई पट्टी का किया स्थलीय निरीक्षण। ईवीएम, वीवी पैट व स्टेशनरी के लिए वाटर प्रूफ पण्डाल लगाने के निर्देश मतदान व पुलिस कर्मियों के छाया हेतु भी पण्डाल लगाने के निर्देश, सभी कार्मिकों व अधिकारियों के पीने हेतु पानी के टंेकर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश। उन्होनें कहा कि आगामी 6 मई को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद के 4 विधानसभाओं का मतदान होगा। जिसके लिए 5 मई को राजकीय हवाई पट्टी से पार्टियों को रवाना किया जायेगा, इस हेतु चारों विधानसभाओं के अलग-अलग पण्डाल लगाये जायेंगे। उन्होनें पार्टियों के रवाना करने हेतु गेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि मतदान कर्मियों व अधिकारियों, वाहन चालकों, पुलिस बल आदि के पीने हेतु पानी की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होनें शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें वेंडर को कार्य तेजी लाने तथा दिन-रात कार्य करने के निर्देश दिये जिससे समय से पण्डाल व बैरीकेटिंग का कार्य पूर्ण हो। इस अवसर पर सीआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी आदि उपस्थित थे।
मतदेय स्थल के 100 मीटर के परिधि में कोई भी मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस रखना पूर्णतः वर्जित होगा
अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/जोनल पुलिस आफिसर्स (25 जोनल मजिस्ट्रेट व 25 जोनल पुलिस आफिसर) एवं 197 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 197 सेक्टर पुलिस आफिसरों की बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थल के 100 मीटर के परिधि में कोई भी मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस रखना पूर्णतः वर्जित होगा। मतदान अधिकारी को किसी पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस रखने का यदि शक हो तो वह उसकी तलाशी ले सकता है। कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी या मतदान अभिकर्ता मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में ऐसी किसी भी प्रकार की समाग्री बूथ पर नही ले सकता है जो किसी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित करता हो, कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी किसी भी मतदाता को धमका नही सकता है और न ही मत की याचना कर सकता है। उन्होनें कहा कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को जीपीएस से ट्रेक किया जायेगा, वह किस समय कहां पर है इसकी पूरी जानकारी रखी जायेगी। सभी को स्माटफोन रखना आवश्यक है जिसमें सभी को छमगज ज्तंबा साफ्टवेयर इंस्टाॅल करना होगा जिसके माध्यम से आयोग की पूरी नजर होगी कि कौन अधिकारी किस समय कहां पर हैं। इस दौरान उन्होने उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्टेªटो से रेण्डमली मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी ली। बैठक में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने उपस्थित सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को मतदान के एक दिन पूर्व हवाई पट्टी से पोलिंग पार्टियों के रवानगी से लेकर मतदान कराने व मतदान के उपरान्त ईवीएम, वीवीपैट व अन्य प्रपत्रों को पूर्ण कर जमा करनें तक की पूरी प्रक्रिया विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व मतदान अभिकर्ता बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होनें बताया कि मतदान के दिन प्रातः 6.00 बजे माॅक पोल का कार्य प्रारम्भ होना है किसी भी दशा में अधिकतम 15 मिनट तक अतिरिक्त प्रतिक्षा मतदान अभिकर्ता की जायेगी इसके उपरान्त 6.15 पर वहां उपस्थित रसोईया आंगनबाड़ी कार्यकत्रि आदि की उपस्थिति में माॅक पोल प्रारम्भ कर दिया जायेगा, बाद में मतदान अभिकर्ता के आने पर दोबारा माॅक पोल की प्रक्रिया किसी भी दशा नहीं की जायेगी। कम से कम 50 मतो का माॅक पोल होगा। माॅक पोल के बाद मशीन क्लीयर हो इस पर विशेष ध्यान दें। कन्ट्रोल यूनिट और वीवीपैट को आयोग के निर्देशानुसार अवश्य क्लीयर कर लें। उन्होनंे बताया कि प्रत्येक सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र के किसी एक बूथ पर माॅक पोल प्रक्रिया में सम्मिलित होना होगा। उन्होनें मतदान के दौरान या माॅक पोल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट को किन-किन परिस्थितियों में बदलना होगा के बारे में जानकारी दी। उन्होनें मतदान के उपरान्त मशीनों को सील करने प्रक्रिया व इसके दौरान सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, सीआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, एडीएम सिटी वैभव शर्मा व एआरओ बीकापुर, मिल्कीपुर, रूदौली व गोसाईगंज आदि उपस्थित थे।
15 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कुल 15 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है उन्होंने बताया कि पीठासीन के रूप में नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के रीडर सुमन प्रसाद मौर्या मतदान अधिकारी द्वितीय मुख्य सेविका मया बाजार शशी, नलकूप चालक विजयपाल, अरविंद कुमार दूबे, रामपाल यादव, काली प्रसाद सिंह रामभवन दूबे, प्रभाकर नाथ यादव, संत परमहंस गुरु बालिका इंटर कॉलेज के लिपिक विद्यावती, शिक्षामित्र रुदौली जनिक यादव, शिक्षामित्र तारुन रंजना तिवारी, शिक्षामित्र सोहावल साधना सिंह, मतदान अधिकारी तृतीय पंचायत हनुमान प्रसाद, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 02 के बद्री प्रसाद व पंचायत के देवी प्रसाद अनुपस्थित मिले सभी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के साथ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के आदेश दे दिए गए हैं अब तक अनुपस्थित सभी कर्मियों को अंतिम अवसर देते हुए दिनांक 3 मई को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होकर जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह को रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये है।
अधिकृत एजेंट बैठकर मतगणना का निरीक्षण कर सकेंगे
अयोध्या। मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस प्रेक्षक श्री सुरेश मेंगदे उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता ने मैप के माध्यम से प्रेक्षक को संपूर्ण व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताने के साथ राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर स्थलीय प्रस्तावित मतगणना स्थल योजना के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि गैलरी में पांच विधानसभा वार क्षेत्र बांटकर मतगणना कराई जाएगी मतगणना काउंटर के ठीक सामने प्रत्याशी के अधिकृत एजेंट बैठकर मतगणना का निरीक्षण कर सकेंगे प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर विधानसभा वार आरओ की टेबुल होगी जहां हर टेबुल की मतगणना परिणाम को जोड़ा जाएगा यहां भी जाल के बाहर प्रत्याशी के एजेंट बैठकर प्रणाम का चक्रवार आंकड़ा नोट कर सकते हैं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल के ठीक सामने बड़े मैदान में माननीय प्रेक्षक उच्चाधिकारियों तथा प्रेस के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाएंगे जहां हर सुविधा प्रेस को मुहैया कराई जाएगी टेलीफोन, नेट व टेलीविजन की व्यवस्था की जाएगी। खानपान के साथ सभी व्यवस्था कर ली गई है।