अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बुधवार को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के प्रथम दिन 150 के सापेक्ष 123 अभ्यर्थिंयों ने काउंसलिंग कराई। जिसमें साकेत महाविद्यालय में 116, केएनआई, सुल्तानपुर में 04, संजीवनी कालेज, बाराबंकी में 01 नन्दनी महाविद्यालय, गोण्डा में 01 एवं साॅई लाॅ कालेज में 01 अभ्यर्थी ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई। आवासीय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशानुसार सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सुचारू रूप से काउंसलिंग हुई। इसमें डाॅ0 त्रिभुवन शुक्ल, डाॅ0 अशोक कुमार राय, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 अभिषेक कुमार, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 श्रीश अस्थाना, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य की अहम भूमिका रही।
Tags 123 अभ्यर्थिंयों ने कराई काउंसलिंग ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रवेश
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …