-चालक की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी
सोहावल। रौनाही थाना से कुछ सौ मीटर दूर सब लेन पर एक दुकान के पास अपनी डीसीएम खड़ी कर सो रहे चालक के वाहन से तिरपाल काट कर 120 नग सरसों का तेल चोरों ने पार कर दिया। चालक को भनक सुबह लगी जब वह सोकर उठा।
मंगलवार को पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप है फीद पुर बरेली से 800 नग लगभग 9 टन सरसो का तेल लेकर चालक अपनी डीसीएम से फतेहगंज अयोध्या के लिए निकला था। देर रात नींद आने के बाद चालक ने अपने वाहन को एक दुकान के सामने सब लेन के किनारे खड़ी कर सो गया। चोरों ने तिरपाल और वाहन में लगे पीछे के तीन पटरे काटकर गत्तो में भरे 120 नग सरसों का तेल चोरी कर उठा ले गए। इतनी बारीकी से चोरी हुई कि सब लेन से गुजरने वाले लोगों के साथ चालक को भी भनक नहीं लगी।
जब सुबह सोकर उठा और गन तब्य को जाने की तैयारी में लगा तब चालक को जानकारी हुई। वाहन चालक तौसीफ पुत्र सफीक कैंट मिर्जापुर द्वारा दी गई शिकायत के सम्बन्ध में पूंछे जाने पर रौनाही प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।