जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि रक्तदान महादान होता है
अयोध्या। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जिला अस्पताल अयोध्या पर आयोजित रक्तदान शिविर में 12 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के आयोजक जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी ने अपना पूरा जीवन जरूरतमंदो की सेवा में समर्पित कर दिया।छोटे लोहिया से प्रेरणा लेकर हम नौजवान साथी लगातार जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन से नौजवानों को जोड़कर रक्तदान के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे है।इस सत्र में जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन ने 205 नौजवानों को रक्तदान की इस मुहिम से जोड़कर जिला अस्पताल अयोध्या ब्लड बैंक में 205 यूनिट रक्तदान करवा कर रिकार्ड बनाया है।इस रिकॉर्ड के लिए अभी हाल में सी एम ओ अयोध्या डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन को सम्मानित भी किया है।।रक्तदान शिविर में संदीप मौर्य, आशीष जायसवाल, अमित शुक्ला, मो हारून, राम सेवक निषाद, प्रतीक पाण्डेय शुभम,दिनेश कांत आदि ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जनेश्वर।मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू, अंशु सिब्बल,ओम नारायण, मो शाहीक, आशीष रस्तोगी,विष्णु पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।