अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना हैदरगंज पुलिस ने अभियुक्त रामदीन पुत्र खेलई नि0 बनकटवा को अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करते करते हुये गिरफ्तार किया गया व 110 ली0 कच्ची शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब की भट्ठी व लहन को नष्ट किया गया तथा शराब बनाने के बर्तनध् उपकरणों को भी बरामद किया गया । मौके पर मौजूद अन्य अभियुक्त झिन्नूलाल पुत्र रामरूप नि0 सरायमनोधर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या अंधेरे का लाभ उठाते हुये मौके से फरार हो गया।
उ0नि0 सलीम जावेद मय हमराह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब बरामदगी/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चैहान के निर्देशन में क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बनकटवा में नदी के किनारे अवैध शराब का निष्कर्षण हो रहा है जिस पर विश्वास कर उ0नि0 सलीम जावेद मय हमराही के ग्राम बनकटवा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति खुले में शराब का निष्कर्षण कर रहें है जिस पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त रामदीन पुत्र खेलई नि0 बनकटवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को मौके से ही गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्त झिन्नू लाल पुत्र रामरूप नि0 सरायमनोधर थाना हैदरगंज अंधेरे का लाभ उठाते हुये मौके से भाग गया । मौके से 110 ली0 अवैध कच्ची शराब व लहन को नमूने के तौर पर बर्तन में अलग अलग भरकर नमूना मोहर तैयार किया गया तथा अन्य लहन व भट्ठी को नष्ट कर दिया गया साथ ही शराब बनाने के उपकरण व बर्तन बरामद हुये जिसके सम्बन्ध में थाना हैदरगंज पर मु0अ0सं0- 179/19 धारा- 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया ।
110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
16
previous post