अमानीगंज बाजार सहित समूचा डूड़ी गांव किया गया सील
अयोध्या। जनपद में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जनपद में 11 नये संक्रमित मरीज पाये गये तथा पांच मरीज ठीक भी हुए जिन्हें घर भेजा गया। जनपद में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 82 हो गयी है। अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के साहबगंज में व हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के अछोरा में जहां एक-एक मरीज मिले है। अमानीगंज ब्लाक के डूंडी गांव में तीन, बीकापुर क्षेत्र में पांच तथा सोहावल क्षेत्र का एक टोल प्लाजा कर्मी भी पॉजटिव पाया गया है।
कोरोना से जंग जीतने वालों में मसौधा विकास खण्ड के कौशलपुरी का एक, मिल्कीपुर के गोडवा के दो, रूदौली के शुजागंज का एक तथा रूदौली के अहिरौली का एक मरीज शामिल है।
संक्रमित मरीज की पत्नी, बेटा व बेटी भी निकली पॉजटिव
अमानीगंज। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में अमानीगंज के डूड़ी गाँव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से उनके तीन और परिजनों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक ही गांव में 12 एक्टिव पॉजिटिव केस हो जाने से क्षेत्र की एक बहुत बड़ी बाजार को समेटे हुए डूड़ी गांव में हड़कम्प मच गया है। और उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अमानीगंज बाजार सहित समूचे गांव को सील कर दिया गया। अमानीगंज बाजार में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मिल्कीपुर की तरफ सें आने वाले वाहनों को महात्मा गांधी चौराहा से नहर की पटरी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। और रूदौली की तरफ से आने वाले वाहनों को नहर के पुल से नहर की पटरी पर डायवर्ट कर दिया गया है ।
शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए तोनों मरीज पूर्व में पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए हुए लोग हैं। पूर्व में पॉजिटिव पाए गए मरीज की पत्नी पुत्री व बेटा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में पाजिटिव पाए गए हैं । अकेले डूड़ी गाँव में 12 पॉजिटिव केस होने साथ ही प्रशासनिक चहलकदमी भी बढ़ गई है शुक्रवार दोपहर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर एके शर्मा, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने डूड़ी के ग्रामीणों के साथ राम जानकी मंदिर परिसर में बैठक कर घर से न निकलने की सलाह दी और ग्रामीणों को कावड़ यात्रा में भी न शामिल होने की हिदायत दी ।खण्ड़ासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संतोष सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को झुनझुनवाला कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है ।
बीकापुर क्षेत्र में फिर मिले पांच कोरोना संक्रमित
बीकापुर। तहसील बीकापुर क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा गुरुवार को देर शाम आयी रिपोर्ट में नासिरपुर मूसी, खजुरहट, शिवतर,तारुन में नारायनपुर, गांगुली दूबे का पुरवा में आये प्रवासी कर्नाटक, गाजियाबाद, बेस्ट बंगाल, दिल्ली से लगभग 15 दिन पहले आये जिनकी नमूना जांच लेकर 30जून को केजीएमयू लखनऊ स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा गया था । दो जुलाई को देर शाम पांच लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर उन गांवों को कटेमेंट एरिया घोषित कर गांवों के सभी आने जाने वाले मार्ग को बांस बल्ली लगाकर बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार बीकापुर नगर पंचायत के वार्ड नासिरपुर मूसी खुदबुद मिश्र का पुरवा में एक सप्ताह पहले आये कर्नाटक से 19 वर्षीय युवक,खजुरहट निवासी 42 वर्षीय आए गाजियाबाद से ,शिवतर निवासी 50 वर्षीय बेस्ट बंगाल से, तारुन क्षेत्र में नारायणपुर निवासी 35 वर्षीय,और गांगुली दूबे का पुरवा निवासी, 25 वर्षीय दिल्ली से सभी लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर स्थानीय प्रशासनिक अमला गांवों में पहुंचकर अपनी-अपनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। सभी कोरोना से संक्रमित मरीजों को कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है।
टोल प्जाजा पर काम करने वाला निकला कोरोना संक्रमित
सोहावल। तहसील क्षेत्र के लखौरी गाँव में एक कोरोना पाजीटिव मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया बुधवार को सी एच सी सोहावल पर 34 लोगों का सैम्पल लिया गया था इसमें से एक युवक जो कि बाराबंकी जनपद के अहमद पुर टोल प्लाज़ा पर कार्यरत है वही से कुछ तबियत खराब होने के कारण गाँव आ गया था। इलाज के लिए सी एच सी पहुंचा तो टेम्प्रेचर अधिक होने से कोरोना जाँच का सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा गया था।रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी गांव पहुंचकर गांव सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।इससे पहले भी टोलप्लाज़ा का एक कर्मी कोरोना पाजीटिव हो चुका है।इस सम्बंध पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी ए के सिंह ने बताया कि बुधवार को 34 लोगों का सैम्पल लिया गया था। इसमें से शुक्रवार को लखौरी निवासी एक युवक की रिप्रोर्ट पाजीटिव आई है जिसे आइसोलेट करने के लिये भेजा जा रहा है।परिवार के सभी सदस्यों को भी जाँच के लिये भेजा जायेगा और गाँव को भी सील किया जा रहा है।