अमानीगंज । खण्डासा थाना क्षेत्र के ओरवा गाँव में बुधवार सुबह तेज बरसात के कारण कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर ग्यारह बकरियों की मौत हो गई, और दो बकरियाँ घायल हो गई। चिकित्सकों की टीम ने बकरियों का पोस्टमार्टम किया। सुबह- सुबह तेज बारिश होने के कारण महादेव कश्यप की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई दीवार के ऊपर रखे छप्पर के साथ दिवाल के मलबे में दब जाने से ग्यारह बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बकरियां गम्भीर रुप से घायल हो गई। साथ ही दीवार की चपेट में आने से एक महिला भी मामूली रूप चोटहिल हो गई है। सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरने के समय गृहस्वामी महादेव बगल के घर में था और जब तक वह बकरियों के पास पहुंचा तबतक दस बकरियाँ दम तोड़ चुकी थी ग्रामीणों की मदद से पांच बकरियाँ बाहर निकाल ली गई। पशु चिकित्साधिकारी अमानीगंज डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि दीवार गिरने से 11 बकरियां मरी थी सभी का पोस्टमार्टम किया गया है और दो गंभीर घायल बकरियों का इलाज किया गया है।
Tags 2 घायल ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur कच्ची दीवार गिरने से 11 बकरियों की मौत
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …