श्रीराम एयरपोर्ट से प्रभावित 107 परिवारों को विस्थापित किए जाने की मिली मंजूरी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से किया जायेगा लाभान्वित

– जनपद के 10926 लाभार्थियों को सौंपी गयी पीएम व सीएम आवास योजना की चाभी

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित धर्मपुर शहादत व जनौरा के 107 परिवारों को उनकी सहमत से विस्थापित किए जाने के दृष्टिगत सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित करने हेतु भेजे गए डी0पी0आर0 की मंजूरी प्राप्त हो गई है। शीघ्र इन सभी परिवारों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त भी प्रदान की कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में विस्थापित किये गये इन सभी 107 परिवारों को तहसील द्वारा अन्य स्थान पर भूमि उपलब्ध कराई गयी है, जहाँ पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत आवास निर्माण कराने हेतु धनराशि 2 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।

जिसके लिये डी0पी0आर0 मंजूर हो चुका है। इस योजनान्तर्गत सभी 107 लाभार्थियों को 20 से 25 दिन के अन्दर ही 50-50 हजार रुपये प्रथम किश्त की धनराशि प्रदान कर दी जायेगी और जब लाभार्थी कुर्सी लेवल (थ्वनदकंजपवद स्मअमस) तक आवास का कार्य पूर्ण कर लेगा तब उसे द्वितीय किश्त की धनराशि 1 लाख 50 हजार रूपये प्रदान की जायेगी उपरोक्त दोनो किश्त में प्राप्त धनराशि 2 लाख रूपये के सापेक्ष लाभार्थी जितनी जल्दी अपने आवास का कार्य पूर्ण कर लेगा उतनी ही जल्दी उसे तृतीय, अन्तिम किश्त की धनराशि 50,000 हजार रूपये प्रदान कर दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री व सरकार की मंशा अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित शेष परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित किए जाने हेतु डीपीआर शीघ्र शासन में प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण से प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

इसे भी पढ़े  हनुमान गढी से साधु संतों ने निकाली निशान यात्रा, शुरू हुई अवध की होली

विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में सांसद लल्लू सिंह, विधायक शोभा सिंह चौहान व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को गृह प्रवेश व आवास की चाभी प्रदान की। जनपद में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 व 2021-22 के तहत चयनित 14812 लाभार्थियों के आवासों में से पूर्ण 10926 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाभी सौंपी गई है। जिसके लिए सभी ब्लाकों पर कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास की चाभियों का प्रतीकात्मक वितरण किया गया। जनपद स्तर पर विकास भवन के एनआईसी कार्यालय में सांसद लल्लू सिंह, विधायक शोभा सिंह चैहान व डीएम अनुज झा ने लाभार्थियों को आवास की चाभी सौपीं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 11753 लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमें से 10660 आवास हुए पूर्ण हो चुके हैं तथा वर्ष 2021-22 में 2526 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें से 28 लाभार्थियों के आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है

\इसी के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 में कुल 533 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जिनमें से 238 लाभार्थियों द्वारा आवास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है इस प्रकार उक्त 2 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चयनित 14812 लाभार्थियों में से 10926 लाभार्थियों द्वारा अपने आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिन्हें आज प्रतीकात्मक रूप से आवाज की चाभी प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से लाभार्थियों से वार्ता भी की गई इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेशों को भी सुना गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya