-मौके पर सात का किया गया निस्तारण
सोहावल। तहसील सोहावल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी। जिसमें 7 का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष के लिए टीमें गठित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए रवाना किया गया है। रोस्टर के अनुसार ढाई माह बाद जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधन दिवस आयोजित हुआ।पीड़ित ग्रामीण बड़ी आशा के साथ अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी से न्याय के लिए लाइन में लगे रहे।करीब सवा बारह बजे पहुँचे और 20 मिनट के बाद ही समाधान दिवस से रवाना हो गए।
इस बीच कुल लगभग आधा दर्जन फरियादियों की ही शिकायतों की सुनवाई कर सके।लाइन में लगे लोगों को मायूस होकर उप जिलाधिकारी से अपनी फरियाद दर्ज करा कर सन्तोष करना पड़ा।महोली निवासी रामकल्प पाण्डेय ने शिकायत किया कि दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री फल उद्द्यान योजना के अन्तर्गत चयन होने के बाद भी विभाग ने पौध उपलब्ध नहीं कराया और बार बार किसान को पड़ताडित किया और पौध के लिए पैसा भी ले लिया गया।मसौधा विकास खण्ड के ग्राम सभा छतिरवा निवासी पूर्व प्रधान शकुन्तला दूबे व दुखराम ने विभाग की मिलीभगत कर पूर्व में आरोपी कोटेदार की पत्नी के नाम सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस देने का आरोप लगाते हुए कोटेदार पर घटतौली व अधिक पैसा लेने तथा जून माह से राशन न दिये जाने की शिकायत दर्ज कराया है।सोहावल के कुंदुर्खा खुर्द निवासी आशा देवी ने निजी भूमि से अबैध अतिक्रमण हटाये जाने की शिकायत किया।डयोढ़ी निवासी कृष्ण प्रताप सिंह ने कुछ लोगो द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।तथा सारंगापुर निवासी दीना नाथ गोस्वामी ने भूमि पर अबैध कब्जे की शिकायत किया है।कुंदुर्खा खुर्द निवासी सोना देवी की शिकायत है कि प्रार्थिनी की पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे लोगो को रोकने की शिकायत दर्ज कराई है।
चिर्रा मोहम्मद पुर निवासी रेहाना बानो ने जगन पुर निवासी जाहिद खा एजेंट के द्वारा चार वर्ष पूर्व एक लाख रुपये लेकर मलेशिया भेजने का आरोप लगाते हुए वापस मंगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जयजीत कौर मिश्रा तहसीलदार प्रमेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता,मुख्य चिकित्साधिकारी अजय राजा,जिला उद्द्यान अधिकारी भूषण प्रसाद,एक्स एन विद्युत, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य विभागों के सम्बन्धित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
मिल्कीपुर में सीडीओ ने सुनी जन शिकायतें
मिल्कीपुर। तहसील मिल्कीपुर मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से 93 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 2 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण वीडियो द्वारा करा दिया गया। हालांकि संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में कोविड-19 की गाइडलाइन का कोई अनुपालन नहीं दिखा यहां तक की समाधान दिवस सभागार में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भी मास्क तक नहीं लगाया जा सका था।
शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्रवासी फरियादियों की भीड़ बहुत कम दिखी। हालांकि क्षेत्र से 93 लोगों ने अपनी शिकायतें पेश की। प्रस्तुत शिकायतों में ज्यादा मामले विकास विभाग एवं राजस्व विभाग से संबंधित रहे। सीडीओ श्रीमती यादव ने शिकायत निस्तारण के संबंध में शासन की ओर से जारी दिशानिर्देश को बताया और निर्धारित 5 दिन के अंदर ही शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्यक निस्तारण किए जाने की बात कही। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर हेमंत गुप्ता, मखंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।