– नियुक्ति पत्र पाकर खिले श्रमिकों के चेहरे
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के प्रयास के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय ने विगत् कई वर्षों से कार्यरत् 101 श्रमिकों को उनकी योग्यता एवं अब तक किए गए कार्य के अनुरूप तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति प्रदान की गई ।
मंगलवार को शासन के पत्र 15 दिसम्बर 2013 द्वारा अनुमोदित विनियमितीकरण नियमावली में निहित निर्देशों के अंतर्गत् एवं विशेष सचिव, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा कट ऑफ डेट 13 दिसम्बर 2001 तक नियोजित नियमानुसार शर्ते पूर्ण करने वाले श्रमिकों का विनियमितीकरण कर दिया गया।
विवि के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने निदेशक प्रसार, अधिष्ठाता उद्यान, कुलसचिव ,निदेशक प्रशासन, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, संपत्ति अधिकारी, सचिव कुलपति, सुरक्षा अधिकारी आदि की उपस्थिति में एक समारोह का आयोजन कर अपने हाथों से समस्त श्रमिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निष्ठा से कार्य किए जाने का आह्वान किया। नियुक्ति पत्र पाकर श्रमिकों एवं पूरे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई ।