101 सिंधी शिक्षिकों को सिंधी अध्ययन केंद्र में किया गया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में शिक्षक की बढ़ी है भूमिका: प्रो.अजय प्रताप सिंह

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में शिक्षक दिवस के अवसर 101सिंधी शिक्षकों को अभिनंदन पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।साथ ही 4 शिक्षकों को उनकी दीर्घ कालीन सेवाओं के लिए प्रत्येक को ग्यारह सौ रुपये अभिनंदन पत्र,अंगवस्त्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो.अजय प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.नीलम पाठक, निदेशक सिंधी प्रो.आरके सिंह व जेबी बाल सदन की प्रिंसिपल अंजलि ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

प्रो.अजय प्रताप सिंह ने शिक्षकों को उनका सामर्थ्य स्मरण कराते हुए इस अवसर पर कहा कि बालक एक बार माता पिता का कहना मानने से इन्कार तो कर सकता है लेकिन शिक्षक की सीख उसके लिए पत्थर की लकीर होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिष्य को चाहे तो राष्ट्रभक्त बना दे चाहे तो राष्ट्रद्रोही। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में शिक्षक भूमिका और भी बढ़ गई है।इस विषय को आगे बढ़ाते हुए प्रो.नीलम पाठक ने कहा कि गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,गढ़ि गढ़ि काढ़ै खोट,अंदर हाथ सहार दै,बाहर मारै चोट।
सिंधी अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो.आर के सिंह ने सिंधी शिक्षकों से सिंधी भाषा के विकास में दूत बनकर कार्य करने की अपील की। जेबी बालसदन की प्रिंसिपल अंजलि ने फिश पुस्तक पढ़ने और तदनुसार शिक्षक का कर्तव्य निभाने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन अध्ययन केंद्र में सिंधी भाषा सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी सरल ने किया।इस अवसर पर गोंडा के सिंधी शिक्षक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इनोवेटिव माइंड्स अकादमी की प्रबंध निदेशक मंजू सुरतानी, मुखिया बूलचंद, सिंधी अकादमी के पूर्व सदस्य कैलाश लखमानी, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र राजपाल, संतोष बत्रा, तथा विश्वविद्यालय पुस्तकालय विज्ञान के शिक्षक गणादि भी उपस्थित थे।
चित्र परिचय: सम्मानित शिक्षक और विश्वविद्यालय के पदधारी प्रोफेसर्स

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya