-पदाधिकारियों ने सौंपे सदस्यता पत्र
अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहसिक क्रियाकलापों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई में 101 आजीवन सदस्य जुड़ चुके है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए इकाई सचिव अनुज वैश्य भज्जा ने बताया कि स्थानीय होटल में आयोजित इकाई की बैठक में प्रदेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने सदस्यता की जानकारी सभी को दी एवं आगामी ट्रेकिंग कार्यक्रमों के बारे में सभी को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। वही इकाई उपाध्यक्ष बर्डमैन आजाद सिंह ने सदस्यों को सदस्यता पत्र सौपें ।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य विवेक जैन ने आगामी 29 दिसंबर को जलीय जीव जंतुओं की जानकारी के लिए गुप्तारघाट से अयोध्या तक सरयू नदी में नाव से जाने की योजना तैयार की। सर्वसम्मति से तय किया गया कि आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा 18 दिसंबर को अवध विश्वविद्यालय में आयोजित रामलला की माता नाट्य प्रस्तुति में यूथ हास्टल का प्रतिनिधिमंडल भी प्रतिभाग करेगा। बैठक में गोविल जायसवाल, विवेकानंद पाण्डेय, अनिल मौर्य, गिरीश चंद्र वैश्य, अंश कुमार जयसवाल, मोहित मोटवानी, नमन रस्तोगी, शीतला पांडेय, शुभम् रघुवंशी व अनिल मौर्य आदि मौजूद रहे।