अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच संबद्व अधिकार पार्टी के संयोजक सुशील जायसवाल ने अपने आवासीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतात्रिंक राष्ट्र के महान पर लोकसभा चुनाव में समाज के प्रत्येक मतदाता को राष्ट्र को महानता और मजबूती प्रदान करने के लिए अपना बहुमूल्य मत का 100 प्रतिशत प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से करना होगा।
व्यापार अधिकार मंच व अधिकार पार्टी भी लोकतंत्र के सबसे बड़े महान पर्व पर अपनी भूमिका को निभाने के लिए आगामी रविवार 7 अप्रैल को आवासीय कार्यालय पर दोपहर 1ः00 बजे जिले के अपने प्रमुख पदाधिकारी व सहयोगियों के साथ विचार विमर्श कर लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग कर रहे सभी राजनीतिक पार्टियों, गठबन्धनो पर चर्चा कर प्रतिभाग कर रहें किसी राजनीतिक दल व गठबन्धन के प्रति समर्थन य संहयोग का महत्वपूर्ण निर्णय कर अपनी भूमिका निर्धारित करेगा । साथ ही साथ उसके पक्ष में व्यापारी समाज लेकर आम जनता व प्रत्येक मतदाता को लामबन्द कर अपनी महती भूमिका निभा कर राष्ट्र की प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापारी नेता कमल कौशल,विश्व प्रकाश रूपन,शैलन्द्र सोनी रामू, रमेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, पप्पू, आकाश जायसवाल, प्रशान्त, रत्नेश मिश्रा ,जमीर राना,आदि उपस्थिति रहे।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत करें मतदान: सुशील जायसवाल
8