अयोध्या में मिले 10 नए कोरोना पॉजटिव, एचडीएफसी बैंक हुआ सील

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

यश पेपर मिल में नहीं थम रहा संक्रमण, अवध विवि सोमवार तक के लिए बंद

अयोध्या। जनपद के क्रिटिकल जोन बने यश पेपर मिल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मिल से जुड़े सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने मिल की रिहायशी कॉलोनियों को भी सील करा दिया। सभी जगह पुलिस का पहरा बिठाया गया है। जनपद में कोरोना के कुल 10 नए केस मिले हैं, जबकि 5 को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि गुरुवार को जनपद को कुल 91 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें से 81 नेगेटिव और 10 पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए एक एक मरीज नगर निगम क्षेत्र के महाजनी टोला,कौशलपुरी व राम नगरी के विभीषण कुंड, तारुन के बेला रामबाग और मया बाजार के अरवत भिखारीपुर के हैं। वही पूरा बाजार विकासखंड में यश पेपर मिल के दो, यश पेपर मिल पारा खान के एक, धर्मदासपुर के एक व रतन का पुरवा के एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज उपचार के बाद मिल्कीपुर के नरेंद्रभादा निवासी एक, रुदौली के बरावा के एक व बड़नपुर खुर्द के दो तथा गोंडा के मनकापुर निवासी एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वर्तमान में जिले में अब तक कुल संक्रमिटों की तादाद 390 और 268 के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मरीजों की तादाद 118 हो गई है। गुरूवार को पुष्पराज चौराहे के निकट स्थित एचडीएफसी बैंक में कार्यरत राम नगरी अयोध्या के विभीषण कुंड मोहल्ले का रहने वाला एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए बैंक की शाखा को बंद करवा दिया। जिला प्रशासन का कहना है कि सील करने की कवायद कराई जा रही है।
वहीं डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एक कोरोना संक्रमित मरीज के भ्रमण के चलते प्रशासन ने समस्त गतिविधियों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। कुलसचिव उमानाथ की ओर से बताया गया कि एक कोरोना संक्रमित ने कुलपति कार्यालय, कोटिल प्रशासनिक भवन, ईडीपी व लेखा विभाग में अपने कार्य के लिए चक्कर लगाया। मामले की जानकारी पर विश्वविद्यालय को साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए 12 जुलाई तक बंद कर दिया गया। संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने और घर से ही काम करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य भी स्थगित किया गया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya