चार हुए ठीक, एक्टिव केस 61
अयोध्या। जनपद में कोरोना पॉजटिव के 09 नये मरीज पाये गये है वहीं चार मरीज ठीक भी हुए जिन्हें घर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को विकास खण्ड मसौधा के मलिकपुर में एक, मसौधा के रघूपुर मे एक, रूदौली के बरई में एक, रूदौली के पुराय में एक, बीकापुर के रामपुर भगन में तीन, अमानीगंज के कंदेला में एक व कुमारगंज में एक कुल 9 कोराना पॉजटिव पाये गये है। ठीक होने वाले मरीज विकास खण्ड हैरिग्टनगंज के अंतूपुर का एक, तारून के अहिरौला का एक, मिल्कीपुर के सेव शुक्ला का पुरवा का एक, बीकापुर के सराय भनौली का एक मरीज शामिल है। जनपद में अबतक कुल 198 कोरोना पॉजटिव पाये जा चुके हैं जिनमें से 133 ठीक भी हुए हैं।