कुल पॉजटिव मरीजों की संख्या हुई 208, एक्टिव केस 61
अयोध्या। जनपद में कोरोना पॉजटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 6 नये कोरोना पॉजटिव मरीज पाये गये। वहीं पांच मरीज ठीक भी हुए जिन्हें घर भेजा गया।
पॉजटिव पाये गये मरीज नगर निगम क्षेत्र के कन्धरपुर में तीन, मयाबाजार के नकटवारा में एक तथा पूराकलन्दर के सरायरासी में दो पाये गये है। ठीक होने वाले मरीज नगर निगम के नरेन्द्रालय का एक, हैरिग्टनगंज के सिधौरा में एक, विशुनपुर में एक, मसौधा के बरावेपुर बरई में एक तथा तारून के हैदरगंज का एक शामिल है।
जनपद में अबतक कुल 208 मरीज पॉजटिव पाये जा चुके हैं जिनमें 143 ठीक भी हो चुके है वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 61 है। पॉजटिव मरीजों का इलाज एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला में 41, एण्ल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 27 का इलाज किया जा रहा है।