Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में 06 बदमाश गिरफ्तार, 04 को लगी गोली

-भारी मात्रा में असलहा के साथ कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद

गोसाईगंज। कोतवाली गोसाईगंज इलाके में पुलिस व बदमाशो की जबाबी मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय बदमाश घायल हो गये।मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो के पास से भारी मात्रा में असलहा के साथ कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेशकुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार की भोर में जानकारी मिली कि अंतर्जनपदीय बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए अम्बेडकरनगर की तरफ जा रहे है।

सूचना पर कोतवाली गोसाईगंज इलाके के टन्डौली क्रासिंग पर स्वाट टीम व गोसाईगंज कोतवाली पुलिस बदमाशो की धरपकड के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। उसी दौरान अयोध्या की तरफ से तीन मोटरसाइकिल पर छह लोग आते दिखाई पड़े,जिन्हें रुकने का इशारा पुलिस ने किया। लेकिन तब तक बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दिया और भागने लगे। पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशो का पीछा किया और पुलिस से बचने के लिए बदमाश करिया बाबा मोड़ पर घूम गये। पुलिस ने बदमाशो को बेनिया रजपलिया मार्ग पर मदरहा जंगल के पास घेर लिया और आत्मसमर्पण के लिए कहा,लेकिन बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दिया।

जबाबी फायरिंग के दौरान चार बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये और दो अन्य बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया पुलिस सभी को गिरफ्तार कर घायल हुए बदमाशो को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेज दिया।एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाश जनपद गोंडा के रहने वाले है। इनके खिलाफ गोरखपुर,गोंडा,बहराइच,प्रयागराज व अयोध्या जनपदों में कई केस दर्ज है और जेल भी जा चुके है। कुछ दिन पहले अयोध्या जनपद में पीएनबी बैंक के ग्राहक से रूपये से भरा बैग बैंक के अंदर ही लूट लिया था। इसके अतिरिक्त गोसाईगंज कोतवाली में भी एक घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था।

बदमाशो के पास से दो अदत315बोर तमंचा,5 अदत खोखा कारतूस व 3अदत315 बोर ज़िंदा कारतूस,1अदत12बोर तमंचा,4अदत खोखा कारतूस व 3ज़िंदा 12 बोर कारतूस, 1अदत303बोर तमंचा व 1अदत कारतूस303 बोर,2अदत सुपर स्प्लेंडर काली मोटरसाइकिल UP43AC5489,UP32HC3119 व 1अदतTVS Sport बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ लूट का रुपया बरामद किया गया। बदमाशो के खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 313/2021 धारा 307/411/41/34 I.P.C. व 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। घायल बदमाशो की पहचान संतोष बरवार पुत्र शिव प्रसाद निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, विक्रम उर्फ मनोज बरवार पुत्र अर्जुन निवासी रामगढ़वा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, रोहित बरवार पुत्र फौजदार निवासी रामगढ़वा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व बैजनाथ पुत्र शिव प्रसाद निवासी डोभीया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के रूप में व मौके से गिरफ्तार बदमाशो की पहचान ललित कुमार बरवार पुत्र विश्वनाथ निवाशी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व मनीराम पुत्र महादेव निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के रूप में हुई। बदमाशो ने जनपद अयोध्या में सिविल लाइन्स स्थित पीएनबी से दूध डेयरी मैनेजर के दो लाख रूपये से भरा बैग पार किया था। जिसमे मु0अ0स0 605/21 धारा 380/411 थाना कोतवाली नगर अयोध्या में दर्ज केस में बदमाशो से 48800 रुपया नगद, व मु0अ0स0 278/21 धारा 379/411 थाना गोसाईगंज अयोध्या में दर्ज केस में बरामदगी व 4800रुपया नगद बरामद किया है।

आपराधिक इतिहास

संतोष बरवार पुत्र शिवप्रसाद निवासी दुल्लापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
1.मु0अ0सं0 06/03 धारा 379,411 भादवि थाना धानेपुर गोण्डा
2.म0अ0सं0 50/06 धारा 4/25 A.Act (GRP आगरा)
3.मु0अ0सं0 160/04  धारा 392, 411 भादवि थाना धानेपुर गोण्डा
4.मु0अ0सं0 168/04 धारा 392,411 भादवि थाना तालकटोरा लखनऊ
5.मु0अ0सं0 367/17 धारा 379 भादवि थाना परसपुर गोण्डा

विक्रम उर्फ मनोज बरवार पुत्र अर्जुन निवासी रामगढ़वा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
1.मु0अ0सं0  245/18 धारा 401,411,412,419,420,467,468,471 भादवि थाना कैन्ट, गोरखपुर
2.मु0अ0सं0 230/11 धारा 60 Ex.Act  थाना धानेपुर गोण्डा
3. मु0अ0सं0 20/18 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात बलरामपुर
4.मु0अ0सं0 2427/17 धारा 392 भादवि थाना जरवल रोड बहराइच
5.मु0अ0सं0 2562/17 धारा 392 भादवि थाना जरवल रोड बहराइच
6.मु0अ0सं0 276/14 धारा 399,402,307 भादवि थाना कर्नलगंज गोण्डा

रोहित बरवार पुत्र फौजदार निवासी रामगढ़वा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
1. मु0अ0सं0 105/21 धारा 60 Ex.Act   थाना धानेपुर गोण्डा
2.मु0अ0सं0 29/20 धारा 3 /25 A.Act थाना धानेपुर गोण्डा

बैजनाथ पुत्र शिवप्रसाद  निवासी डोभिया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
1.मु0अ0सं0 222/20 धारा 60 Ex.Act    थाना धानेपुर गोण्डा

ललीत कुमार बरवार पुत्र विश्वनाथ निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद  गोण्डा
1.मु0अ0सं0 1019/17 धारा 379,411 भादवि थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर
2.मु0अ0सं0 1390/16 धारा 457,380,411,307 भादवि संतकबीरनगर
3.मु0अ0सं0 1469/17 धारा 447,380,411 भादवि थाना खेसरहा  संतकबीरनगर

मनीराम पुत्र महादेव निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
1.मु0अ0सं0  241/04 धारा 8/18/22 पाक्सो एक्ट थाना रौनाही फैजाबाद
2.मु0अ0सं0  80/03 धारा 41,411,419,420,467,468 भादवि थाना कैण्ट गोण्डा
3.मु0अ0सं0  765/03 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कैन्ट गोण्डा
4.मु0अ0सं0  39/96 धारा 323,504,506 भादवि थाना धानेपुर गोण्डा
5.मु0अ0सं0137/93 धारा 60 Ex.Act थाना धानेपुर गोण्डा
6.मु0अ0सं0 87/09 धारा 60 Ex.Act धारा थाना धानेपुर गोण्डा
7.मु0अ0सं0 88/89 धारा 143,144,149,186,363,504, 506, 427, 224, 225 भादवि थाना धानेपुर गोण्डा

बदमाशो को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, उ0नि0 रतन कुमार शर्मा स्वाट टीम प्रभारी जनपद अयोध्या, उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी स्वाट टीम जनपद अयोध्या, उ0नि0 कमलेश थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या,उ0नि0 अर्जुन यादव थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, उ0नि0 संजय कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या,का0 गौरव कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, का0 विनोद कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या,का0 सुधीर चौरसिया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, का0 रवि पाण्डेय थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या,चालक सतेन्द्र मौर्या  थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या,उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, हे0का0 राजेश यादव थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, हे0का0 अजय सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या,का0 प्रियेश तिवारी स्वाट टीम जनपद अयोध्या, का0 अजीत स्वाट टीम जनपद अयोध्या, का0 अंकित स्वाट टीम जनपद अयोध्या,  का0  शिवम स्वाट टीम जनपद अयोध्या,का0 लल्लू प्रसाद यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या,का0 सुनील स्वाट टीम जनपद अयोध्या की भूमिका रही।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  "स्वंय की खोज" पुस्तक का हुआ विमोचन

About Next Khabar Team

Check Also

सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन : डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी

-अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.