प्रशासन ने चलाया चेंकिग अभियान
अयोध्या। गुजरात के सूरत शहर के कोचिंग सेंटर में लगी आग और बच्चों की मौतों के बाद अयोध्या जिला प्रशासन भी चेत गया है। गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियांे ने सिविल लाइन परिक्षेत्र के नामी गिरामी होटलों में जाकर यह जाना कि आग से बचाव की क्या व्यवस्था की गयी है। सिटी मजिस्ट्रेेट संतोष कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय व सीओ सिटी अरविन्द चैरसिया अमले के साथ होटलों में पहुंचे और उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि होटल मालिक ने आग लगने के बाद उसपर काबू पाने के लिए क्या-क्या व्यवस्था कर रखा है। अधिकारियों ने होटल के हौजरील की भी जांच किया। इसके उपरान्त अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फायर उपकरणों का डेमो भी होटल व्यवसाइयों और कर्मचारियों को दिखाया जिससे वह जान सकें कि आग लगने के बाद कैसे बचाव किया जाय और होटल में रह रहे यात्रियों को सुरक्षित बाहर कैसे निकाला जाय यह भी निर्देश दिया गया कि होटल व्यवसायी अग्निशमन उपकरण की सील को हर समय खुला रखे जिससे आग लगने के बाद तत्काल उसका इस्तेमाल किया जा सके। होटल व्यवसायियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वह अपने स्टाफ को हर माह अग्निशमन बचाव का प्रशिक्षण दें और इसकी रिर्पोट सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों को हर माह दिया जाय।