अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा तपस्वी छावनी राम घाट में हिन्दू रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा , गोरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने पर तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य को हिन्दू रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कहा कि महंत परमहंस को उनके कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए वो परम गर्व की अनुभूति कर रहे हैं । उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के न्यायिक वाद में हिन्दू महासभा की भूमिका का विवरण देते हुए कहा कि 1949 में हिन्दू महासभा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह विशाराद ने फैजाबाद सिविल कोर्ट में वाद दायर किया था , जिसका निर्णय 70 वर्ष की लंबी यात्रा के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नवंबर 2019 में हिन्दू महासभा के पक्ष में आया और करोड़ों हिन्दू के आराध्य भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार होने जा रहा है । हिन्दू रत्न सम्मान ग्रहण करने के उपरांत परमहंस ने अखिल भारत हिन्दू महासभा का आभार व्यक्त करते हुए हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने और इस्लाम मुक्त भारत के निर्माण हेतु 12 अक्टूबर से अनशन आरंभ करने की घोषणा की। हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि हिन्दू प्रतिभाओं को सम्मानित करना हिन्दू महासभा की पुरानी परंपरा है । इस परंपरा के माध्यम से हिन्दू प्रतिभाओं को प्रेरित करने से ही समग्र हिन्दू समाज का विकास संभव है। इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा , प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी , आचार्य रवि कांत शास्त्री, असीम मलिक सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया । समारोह में लखनऊ के पंकज तिवारी को प्रदेश प्रवक्ता, पंडित अंतरिक्ष को जिला अयोध्या का जिला प्रवक्ता , डॉ. एस के मिश्र को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad हिन्दू महासभा
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …