हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

महिला अस्पताल की डाक्टर पर लगाया सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

अयोध्या। पड़ोसी जनपद बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक के हिंदू युवा वाहिनी अध्यक्ष माता प्रसाद कसौधन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रसव के नाम पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा गया और सुविधा शुल्क न देने पर इलाज में लापरवाही बरती गई। महिला अस्पताल की सीएमएस और अयोध्या विधायक से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। मांग की गई है कि प्रकरण की जांच करवा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी माता प्रसाद ने बताया कि उनके छोटे भाई जगदीश की पत्नी ज्योति की डिलीवरी होनी थी। जिसके लिए 17 जून को ज्योति को जिला महिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया। उसी दिन सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा ज्योति को बच्चा पैदा हुआ। ऑपरेशन के तत्काल बाद उनको ऑपरेशन कक्ष में बुलाया गया और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की ओर से दो हजार रुपए की डिमांड की गई। रकम दे पाने में असमर्थता जताने पर धमकाया गया कि रकम नहीं दिए तो प्रसव पीड़िता का उपचार ठीक से नहीं होगा और प्रसव संबंधी कोई कागजात भी तैयार नहीं किया जाएगा। इसकी शिक्षिका तत्काल उन्होंने महिला अस्पताल की सीएमएस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपचार में लापरवाही के चलते तीसरे दिन पीड़िता के टांके से खून का रिसाव होने लगा तो एक बार फिर से सीएमएस को लिखित शिकायत दी गई हो अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मिलकर मामले में हस्तक्षेप की मांग रखी गई। विधायक ने महिला सीएमएस को फोन कर ठीक से उपचार कराने का निर्देश दिया। बावजूद इसके उपचार में लापरवाही जारी रही। शिकायत करने पर डॉक्टर और स्टाफ नर्सों की ओर से उनसे जबरदस्ती लिखवा लिया गया कि वह अपने मरीज को उपचार के लिए लखनऊ ले जाने को तैयार हैं। पीड़िता आयुष्मान कार्ड धारक है।
मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जिला महिला अस्पताल की अधिकारी और अयोध्या विधायक से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कारवाही हो। शिकायती पत्र के साथ महिला अस्पताल की सीएमएस कथा अयोध्या विधायक को दी गई शिकायत और उन पत्रों पर लिखे गए कार्रवाई के निर्देश की छाया प्रति भी भेजी गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya