अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा आज है हाथरस की निर्भया को जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता में चौक मंगल पांडेय स्मृतिका पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करके दोषियों को फांसी देने की मांग एक स्वर की गई। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि हाँथरस गैंग रेप, एक ऐसी वीभत्स घटना जिसे हाथरस पुलिस ने अपनी पूरी बेशर्मी से दबाने की कोशिश की, एक हफ्ते तक कोई एफआईआर या शिकायत तक नहीं दर्ज की गई। यह घटना तो विभत्स है ही लेकिन आप देखिए कि कैसे स्थानीय रिपोर्ट्स में भी किसी ने भी इस पर कुछ नहीं लिखा, ऐसी न जाने कितनी गुड़िया होंगी जिनकी चीखें हम तक नहीं पहुंच पातीं। 14 सितम्बर से इस विभत्स घटना पर देश की मीडिया का ध्यान ही नहीं गया। यही होना था, नृशंसता की शिकार 19 साल की लड़की ने आखि़र देश की राजधानी दिल्ली में दम तोड़ दिया। संगठन कड़ी निदा करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा सरकार का ’बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ“का नारा खोखला है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। इस मौके पर आरडी आंनद, रामदुलारे यादव, राजेश नन्द,महाबीर पाल, रेशमा बानो शिवकुमार श्रीवास्तव, अजय बाबा, शिवधर द्विवेदी, कबीर, चांद, पूनम, बबिता, कोमल, मीना आदि लोग मौजूद रहे।
12
previous post