अयोध्या। इंटावा जेल से उम्रकैद की सजा भोग रहे दो कैदियों के फरार होने के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। घटना के बाद अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी जलालपुर अमर बहादुर ने अयोध्या मुख्यालय पर स्थित मण्डल कारागार व महिला सुधार गृह में छापेमारी कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मण्डल कारागार मे प्रशासनिक आलाधिकारियों की छापेमारी से हडकम्प मच गया। मौजूदा समय में अयोध्या मण्डल कारागार में जनपद अम्बेडकरनगर के 650 कैदी सजा भोग रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मण्डल कारागार के अधीक्षक बृजेश सिंह, डिप्टी जेलर कुमारी अभिलाषा, डिप्टी जेलर राजेश कुमार सचान, डिप्टी जेल मूल चन्द सरोज, विनय कुमार, चैकी जेल प्रभारी अमर चैरसिया आदि मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक निरीक्षण की कार्यवाही चल रही थी।
9
previous post