मृतक को बचाने के चक्कर में युवक घायल
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर सबस्टेशन क्षेत्र के ग्राम परसपुर सथरा में आज सुबह साहब बख्श साहू पुत्र राम कुबेर साहू (60) जानवरों के चारे की व्यवस्था हेतु गांव के ही राम चन्द्र सिंह के खेत में घास काटने के लिए गए हुए थे। खेत को जानवरों से बचाने हेतु राम चन्द्र सिंह ने अपने खेत में लोहे के तार से घेराबंदी की है। उसी के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा हुआ था। घास काटते समय जैसे ही साहब बख्श साहू का हाथ लोहे के तार से छुआ वैसे ही तारों में पहले से ही प्रभावित हो रहे विद्युत करंट ने साहब बख्श को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उस समय मौके पर मौजूद युवक कुलदीप पुत्र राम सजीवन जैसे ही मृतक को बचाने हेतु दौड़ा वह भी विद्युत करंट के चपेट में आ गया,परंतु सही समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई। मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने बताया कि इस जगह पर ऊपर से गई 11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार बार बार टूट कर गिरता रहता है। जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई हैं। गांव वालों के अनुसार इसी जगह पर तार टूटने के कारण पहले भी कई जानवरों की मौत हो गई है। बिजली विभाग ग्रामवासियों की इस शिकायत को नजरअंदाज करता रहा, जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई। अब देखना यह है कि बिजली विभाग अब भी चेतेगा या फिर किसी नयी दुर्घटना का इंतजार करेगा।