समाजसेवी के पुत्र ने अग्नि पीड़ितों को दी सहायता
अयोध्या। हल्ले द्वारिकापुर प्रकरण को लेकर समाजसेवी राजन पाण्डेय ने न्यायिक जांच की मांग की है। इनायतनगर थाना अंतर्गत आने वाली हल्ले द्वारिका मे हुई दुखद घटना पर समाजसेवी ने अपने पुत्र अंकित पांडे को भेजकर दरी चद्दर महिलाओं को वस्त्र 5000-5000 रुपए की त्वरित आर्थिक मदद दी। उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोग कमेंट भी कर रहे हैं यह गलत बात है मैं नेता नहीं हूं आग में घी नहीं पानी डालने का काम करता हूं जिस तरह नेताओं ने भाईचारा बिगाडने़ की साजिश की वह भूल जाते हैं वह दूसरे का परिवार बिगाड़ना चाहते हैं मै हमेशा अपने मान के साथ काम करता हूं जहां जरूरत पड़ती है वहां पर किसी को कहना नहीं पड़ता है वहां पर मैं जरूर पहुंचता हूं जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं मै उनसे कहना चाहता हूं अगर वह 100 रूपये देकर आए होते तब माना जाता लेकिन फेसबुक व्हाट्सएप पर लिखना आसान हो गया करना आसान नहीं है अगर आप किसी के ऊपर उंगली उठाते हैं एक अंगुली सामने तीन उंगली अपनी तरफ ही होती है मैं शासन-प्रशासन से निवेदन करता हूं जो कोई भी गलत हो उसे खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए उसमें ईश्वर दत्त मिश्रा के परिवार का ही घर जलाया गया था जो भी इस घटना में शामिल है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो। उन्होंने कहा कि प्रधान की हत्या दुखद है इसमें प्रशासन को चाहिए आगजनी में जो भी लोग शामिल हैं उनपर कार्रवाई करके जेल भेजना चाहिए।