हल्ले द्वारिकापुर अग्नि पीड़ितों से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। हल्ले द्वारिकापुर में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद उनके समर्थकों द्वारा की गई मारपीट,लूटपाट व आगजनी से पलायन कर चुके परिवारों की जिंदगी व घटना की असल हकीकत जानने के लिए मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ग्रामीण के सामने आगजनी व लूटपाट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी भी जाहिर किया। इसके पहले प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्यों को गांव तक पहुंचने के लिए बारुन मोड़ पर लगाई गई पुलिस बैरिकेडिंग पर रोका गया।काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को जाने की अनुमति मिली।
मंगलवार को हल्ले द्वारिकापुर मजरे दाढ़ी मिश्र के पुरवा में पीड़ित परिवारों की वीरान हुई जिंदगी का जायजा लेने भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। पीड़ित परिवार ने उपद्रवियों द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की शुरुआत से आखरी तक की कहानी बयां की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे ने सारी घटना को लिखा और प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की असली हकीकत बताएगा।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, आदित्य नारायण मिश्र, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी, रामू प्रियदर्शी, गोकरण द्विवेदी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, सरोज मिश्रा, कमला शंकर पांडे, राम सजीवन मिश्र, शत्रोहन पांडे, अरुण गुप्ता, पवन तिवारी, शिव कुमार सिंह, अशोक मिश्रा, सरजू दूबे, अवधेश पाठक, देवेन्द्रमणि त्रिपाठी, राधेश्याम त्यागी, नीरज पांडे, पवन पांडे, मणींद्र शुक्ला, प्रवीण सिंह, लव सिंह, सज्जन कुमार पाठक, रामसागर सिंह, लल्लन सिंह, विवेक पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya