सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन वसूला गया 1.05 रूपये प्रशमन शुल्क
अयोध्या। 17 जून से 22 जून तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन ओवरलोड माल वाहनों और यात्री वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। ऐसे करीब 10 माल वाहनों व 11 यात्री वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इनसे करीब 1.05 लाख रूपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त कार्यालय से मण्डलायुक्त मनोज मिश्र द्वारा 08 सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुभाष चन्द्र कुशवाहा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शिखर ओझा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बी0के0 अस्थाना, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार, यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी व अन्य प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी तथा तत्सम्बन्धी पैम्फलेट भी वितरित किया गया।