रूदौली। बीती रात मवई पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है ।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मवई पुलिस के मुताबिक सईद उर्फ गनेशी जिस पर अब तक 8 मुकदमे मवई थाना पर दर्ज है जो थाने का टॉप 10 अपराधी था ।जिसे शनिवार की रात नौ बजे 100 ग्राम स्मैक के साथ तिवारीपुर के निकट विवेकानंद स्कूल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाने के एक टॉप 10 अपराधी को 100 ग्राम स्मैक के साथ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह व हमराही दयानंद यादव ने शनिवार की रात 9 बजे गिरफ्तार किया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli स्मैक के साथ टाॅपटेन अपराधी गिरफ्तार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …