‘आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन एवं इनोवेशन कॉग्निटिव स्किल एंड डिजाईन थिंकिंग’ कार्यशाला का हुआ समापन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में 15 जुलाई से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन एवं इनोवेशन कॉग्निटिव स्किल एंड डिजाईन थिंकिंग विषय पर एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।कार्यशाला के प्रथम एवं दूसरे दिन आई0ई0टी0 लखनऊ की डॉ. पारुल यादव ने प्रतिभागियों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल सेशन कराया। उन्होंने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के प्रयोग और उसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला के तीसरे एवं चैथे दिन डॉ0 उमेश कुमार, आई0ई0टी0 लखनऊ ने मशीन लर्निंग के विभिन्न तकनीकी आस्पेक्ट पर शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के समापन के दिन एच0बी0टी0यू0 कानपुर के प्रो0 नरेंद्र कोहली ने स्मार्ट सिस्टम के बारे में छात्रों को वृहद तकनीकी जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के समापन पर संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाली कार्यशाला को वर्तमान समय के अनुरूप है। इसकी महत्ता, मेडिकल, शिक्षा, स्पोर्ट्स, विज्ञान, तकनीकी आदि क्षेत्रों में है। संस्थान की शिक्षिका डॉ0वंदिता पांडेय ने बताया कि इनोवेशन की आवयश्कता छात्र-छात्राओं एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए आवश्यक है। आज के वैश्विक युग में छात्रों के लिए स्टार्टअप एवं इनोवेशन एक विकल्प है जिसमें रोजगार के कई अवसर उपलब्ध है। इस अवसर पर डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, डॉ0अतुल सेन, इं. अभिनव , इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।