कृषि विवि में पहलीबार नौकरी में चयन की प्रक्रिया वीडियोग्राफी
मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में पहलीबार नौकरी में चयन की प्रक्रिया वीडियोग्राफी में कैद की जा रही है। ड्राइवर कम मैकेनिक के 26 पदों पर तीन सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनके लिए साक्षात्कार कम स्किल टेस्ट की व्यवस्था मुख्यालय स्थित प्रक्षेत्रों पर की गई है। चार अलग अलग प्रछेत्रों पर अभ्यर्थियों की वास्तविक कार्य क्षमता व शैली का आंकलन विशेषज्ञों की टीम कर रही है। चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया व सभी अभ्यर्थियों द्वारा दिये जाने वाले स्किल टेस्ट की वीडियोग्राफी कराई जा रही है जिससे इस पर कोई सवालिया निशान न उठे। मंगलवार को कुलपति प्रो जे एस संधू ने एग्रोनामी फार्म पर पहुंचकर स्किलटेस्ट का निरीक्षण किया।