अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड तहसील संगठन सदर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, गोसाईगंज में एक भव्य योगा शिविर का आयोजन शिविर संरक्षक संजय कुमार पांडेय ,संचालक ट्रेनिंग काउंसलर सदर रामबाबू गुप्ता एवं सहायक ट्रेनिंग काउंसलर आदित्य श्रीवास्तव द्वारा हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहायक तहसील आयुक्त वेद प्रकाश द्विवेदी,जिला संगठन आयुक्त अनूप मल्होत्रा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्रभारी महेंद्र सिंह,तहसील सदर कोषाध्यक्ष शिव ज्योति मिश्रा, नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन पूर्व चेयरमैन श्रीनाथ गुप्ता, ज्ञानेंद्र प्रसाद वर्मा,योगेश पाठक, दिवाकर उपाध्याय, अजय कुमार निषाद, योगाचार्य श्री राम निहाल निषाद सर्वजीत वर्मा, इंद्रमणि पांडेय आदि ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप दीप के साथ शिविर का शुभारंभ किया । संजय पाण्डेय ने अतिथियों को स्कार्फ वागल पहनाकर बैज अलंकरण कर स्वागत किया। शिविर में स्काउट अमन पाल, हेमंत सोहेल, आदित्य ,अभय ,अमन, प्रियांशु ,ओम ,समीर, रोनाल्डो ,आमिर ,संजय ,यथार्थ, पुष्कर, प्रदीप, शिवम, अनुज, शुभम व उमंग आदि के साथ स्थानीय नागरिक एवं शिक्षक अशफाक प्रदीप जायसवाल, डॉ पीएन सिंह, सुभाष सिंह, कन्हैया पंडित, शेखर जायसवाल, दान बहादुर,पंकज सिंह, सुजेश्ठा प्रिया ठाकुर, अंजू बरनवाल, सुशीला सोनी आदि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे। अतिथि उद्बोधन में जिला संगठन आयुक्त मल्होत्रा जी ने योगा के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्काउट संस्था के योग शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास
24
previous post