गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया जल प्याऊ का उद्घाटन
गोसाईगंज। स्थानीय गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह 9 बजे से स्काउट गाइड के ट्रेनिंग काउंसलर सदर राम बाबू गुप्ता सहायक ट्रेनिंग काउंसलर सदर आदित्य श्रीवास्तव आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज बाबू गया प्रसाद कांवेट स्कूल जनता शिक्षण संस्थान दिलासीगंज के स्काउट ट्रेनिंग बच्चों के सहयोग से जल प्याऊ स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद कसौधन स्टेशन मास्टर प्रशांत कुमार सिंह ने किया।
प्यासे को पानी पिलाना, पुण्य का काम है। यह पुण्य कार्य स्काउट गाइड के बच्चे स्कूल में अध्ययन करने वाले स्काउट-गाइड्स ने सुबह से ही श्रमदान कर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर उमस भरी भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों के पास तक पहुंचकर न सिर्फ उनकी प्यास बुझाई बल्कि आगे तक ले जाने के लिए उनकी बाटलें आदि भी ठंडे पानी से भरी।
चालू डिब्बे से लेकर रिजर्वेशन तक के डिब्बे में यात्रियों की भरी खचाखच भीड़ के चलते बहुत से यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद भी अपने लिए पानी नहीं ले पा रहे थे और प्यासे ही सफर कर रहे थे। बच्चों को पानी लेकर पहुंचते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने एक एक करके बच्चों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। इस नेक कार्य से एक तरफ जहां रेल यात्री खुश थे। तो वहीं बच्चे यात्रियों की प्यास बुझाकर गदगद थे। सह सचिव सदर संजय कुमार पांडे ने आए हुए अतिथियों को जल ठंडा जल पिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार निषाद दिनेश जायसवाल राजेश तिवारी आदित्य रामबाबू आदि लोग उपस्थित थे।