रूदौली। भारत संचार निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का विदाई समारोह दूरभाष केंद्र भेलसर में सम्पन्न हुआ ।विभागीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह में इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 2 कर्मचारियों को उपहार भेंटकर उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी गई।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने कहा कि एक कर्मचारी कभी भी रिटायर्ड नहीं होता। विभाग की सेवा से मुक्त होने के बाद परिवार व समाज की जिम्मेदारी निभाने के लिए वक्त मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार से वेतनभोगी सभी कर्मचारी मजदूर की श्रेणी में ही आते हैं। मेहनतकश कर्मचारी नींव का वह पत्थर हैं, जिनके बूते पर ही पूरी इमारत खड़ी होती है। समारोह को मंडल अभियंता प्रशासन बाराबंकी आर के श्रीवास्तव ,मंडल अभियंता ग्रामीण सतीश बाबू ,अवर अभियंता भेलसर राम राज आदि ने भी सम्बोधित किया।एसडीओ रूदौली जय प्रकाश यादव ने सेवानिवृत्त हुए टेलीकॉम टेक्नीशियन जगजीवन प्रसाद दुबे व भोला प्रसाद चैहान का माल्यर्पण करते हुए उपहार भेंटकर सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर बीएसएनएल के सभी कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गयी भावभीनी विदाई
21
previous post