सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की तिथि घोषित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

14 से 24 तक छात्र-छात्राएं कर सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा आवेदन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म 14 सितम्बर से 24 सितम्बर तक भर सकेगें। इस सम्बन्ध में संस्थानों एवं विभागों को सूचित कर दिया गया है कि वे पूरित आवेदन-पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 26 सितम्बर तक करते हुए लॉगिन में उपलब्ध चालान के अनुसार परीक्षा शुल्क 28 सितम्बर, तक जमा कराना सुनिश्चित करें।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है। इसमें बी0टेक0 द्वितीय एंड, चतुर्थ, छठम् एवं अष्टम सेमेस्टर, एम0सी0ए0, एम0टेक0 रेगुलर एवं पार्ट टाइम द्वितीय एंड, चतुर्थ सेमेस्टर, एम0बी0ए0 द्वितीय एंड एवं सभी ब्रांच तथा बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 द्वितीय एंड, चतुर्थ, छठम् एवं आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम एम0ए0, एम0एस0सी0, बी0लिब, एम0लिब, एम0एस0डब्ल्यू, मॉस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, एक्सटेंशन एजुकेशन, एम0टी0ए0, एम0पी0एच0, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट, बी0वोक0 मॉस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिलिटी, बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर आनर्स, यौगिक साइंस ऑफ थिरेपी, पी0जी0 डिप्लोमा इन योगा एण्ड वैकल्पिक उपचार, एम0फिल0 सोशल वर्क, सिंधी, हिन्दी, बी0वोक0 फैशन, फिजिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, मैथ, कमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, इन्वायरमेंट साइंस, अंग्रजी, गर्वनेंस इन पब्लिक पॉलिसी की मुख्य परीक्षा 2020 एवं वर्ष 2019 भूतपूर्व एवं बैक पेपर की परीक्षा होनी है। इसी के साथ एम0ए0 इन योगा द्वितीय वर्ष 2018-19 की परीक्षाएं भी सम्पन्न कराई जानी है। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि पूरित आवेदन-पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 26 सितम्बर, तक करते हुए परीक्षा शुल्क 28 सितम्बर, 2020 तक जमा कराया जाना है। सत्यापित परीक्षा शुल्क की रसीद कालेजो की लॉगिन में अपलोड न किये जाने की स्थिति में जॉच-पत्र एवं प्रवेश-पत्र निर्गत किया जाना सम्भव नही होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान की होगी। परीक्षा आवेदन-पत्र एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विवरण परीक्षा विभाग में 30 सितम्बर तक अवश्य जमा कराना सुनिश्चित करें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya