निर्माण इकाई ने ज्वाइन्ट पट्टी लगाकर खतरे की आशंका को टाला
सोहावल। सोमवार को सोहावल के सरयू तट के ढेमवा घाट पुल में पिलर प्लेटों के बीच ज्वाइन्ट पट्टी टूटने से मचा हड़कंप शांत हो गया।खतरे की आशंका को टालने के लिये पुल की निर्माण इकाई के अभियंताओं ने 24 घंटे के भीतर टूटी रबर बेयरिंग पट्टी को बदल दिया है।पुल के बीच आई झड़ी अब समाप्त कर दी गई है।
निर्माण इकाई सेतु निगम इकाई लखनऊ -2 के अभियंताओं की मौके पर जांच पड़ताल के बाद मंगलवार की सुबह होने से पहले निर्माण इकाई के लोग हरकत में आ गये। पुल में आयी कमी को दूर करते हुये नई ज्वाइन्ट पट्टी लगा दी गई और जनाक्रोश को समाप्त करने में विभाग सफल रहा।पुल पर कुछ समय के लिये रोका गया आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है।पूंछे जाने पर सेतु निगम इकाई अयोध्या के जे ई अमर सिंह ने बताया कि निर्माण इकाई द्वारा पुल में आई कमी को दूर कर लेने की जानकारी मिली है।पुल की मजबूती और खतरे को लेकर कोई आशंका नहीं रहना चाहिए।