रुदौली। सूखी पड़ी रौजागांव ड्रेनेज रुदौली अयोध्या रौजागांव के पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव ने रुदौली विधायक को मांगपत्र देकर सूखी पड़ी ड्रेनेज को जनहित में अविलंब खुदाई कराकर सफाई कराने की मांग की है। विदित हो कि रुदौली तहसील के ग्राम रौजागांव में बाढ़ खंड बाराबंकी विभाग के ठेकेदार द्वारा रौजागांव ट्रेन से झील तक खुदाई कराकर सफाई का कार्य किया गया किंतु रौजागांव व अकौसा तक जस का तस छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पूर्व यदि गांव के भीतर बने ड्रेन की खुदाई व सफाई नहीं की गई तो बारिश में गांव टापू बन जाएगा। बाढ़ खंड बाराबंकी के ठेकेदार द्वारा रौजागांव ड्रेन को आधा अधूरा साफ करने पर जबरदस्त आक्रोश की लहर है वहीं बारिश से संभावित जलभराव को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं यदि रोजा गांव में पिंडारा ताल से ताल तक ड्रेन की खुदाई कराकर सफाई नहीं की गई तो बारिश होते ही जल निकासी न होने से गांव में जलभराव हो जाएगा। रौजागांव ड्रेन की सफाई तत्काल कराने हेतु पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है। विधायक ने शीघ्र गांव ड्रेन की सफाई कराने की बात कही है।
सूखी पड़ी रौजागांव ड्रेनेज, विधायक से सफाई की मांग
17