भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रुदौली। भेलसर रूदौली मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास बगैर सर्विस रोड व सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बनाये जा रहे ऊपरगामी सेतु पर गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर पँचायत कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए रेलवे क्रासिंग पर पहुँच गए और जमकर नारे बाजी की ।आंदोलित किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव दिनेश दूबे की अगुवाई में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पहुँच कर नारे बाजी करने लगे जिससे कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए ।प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने सेतु निगम की लापर वाही से दोनों ओर सर्विस रोड न बनाये जाने से आये दिन हो रही घटनाओं व बारिश शुरू होने के बाद राहगीरों को होने वाली परेशानी सहित अन्य कई मामलों को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की।इसके अलावा श्री दुबे ने भेलसर रूदौली मार्ग पर टैम्पो चालको द्वारा मनमाना किराया वसूलने ,छुट्टा जानवरो के आतंक आदि समस्याओं से जल्द से जल्द राहत दिलाने की मांग की ।उन्होंने जल्द से जल्द मांग पूरी न होने पर प्रसासन को अनिश्चित कालीन धरने की भी चेतावनी दी ।मौके पर पहुँची एसडीएम ज्योति सिंह को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसान अतिशीघ्र सर्विस रोड कार्य शुरू करने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम ने सभी को शांत कराते हुए के कार्यदायी संस्था सेतु निगम के एसडीओ रिजवान अहमद को बुलाकर कड़ी फट कार लगाते हुए जल्द से जल्द ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने चेतावनी दी यदि जल्द सर्विस रोड का निर्माण नहीं कराया गया तो कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भोला सिंह, शांति मौर्य,देवशरण तिवारी ,हरीश चंद्र पांडेय, उत्तम वर्मा, सहज राम गुप्ता ,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।