अयोध्या। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर का दौर जारी है । बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव के एफआईआर दर्ज करवाई जाने के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने सोमवार को जनपद अयोध्या के कोतवाली नगर में तहरीर दी है । यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला में हवाला दिया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ऐसा पहली बार नही किया है,इससे पहले भी वह कांग्रेस परिवार पर विवादित टिप्पणी कर चुके है । शरद ने बताया कि नगर कोतवाली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित टिप्पड़ी के मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दंड संहिता की धारा 504 , 505, 511 व अन्य के बाबत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है । बात दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सांसद राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पड़ी करते हुए उन्हें नशेड़ी बताया जिससे कांग्रेस परिवार में काफी आक्रोश है । हालांकि जनपद अयोध्या के नगर कोतवाली में तहरीर ले ली गयी है साथ ही जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है । इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, अरविंद यादव, मोहम्मद वसीम, सावन शर्मा, शोभित शुक्ला समेत अन्य युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की दी तहरीर
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …