विधायक रामचन्द्र यादव ने किया पानी टंकी का शिलान्यास
रूदौली। मवई ब्लाक के अंतिम छोर पर स्थित सुनबा गांव के ग्रामीण भी अब पाइपलाइन के जरिए स्वच्छ जल पी सकेंगे। जिसके लिए रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को पानी टंकी का शिलान्यास किया। सुनबा ग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत इस योजना को यूपी जल निगम से स्वीकृति मिली है।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि यह योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2018 – 2019 में स्वीकृत हुई है।योजना की स्वीकृत लागत रु0 292.07 लाख है।उन्होंने पानी टंकी का शिलान्यास किया और उसके बाद आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया।इसके बाद पास में ही निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिंह भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह,निर्मल शर्मा, प्रवेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।