अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया। आधुनिक रसाई घर के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि मरीजों और तीमारदारों के लिए बनाया जा रहा भोजन मानक के अनुकूल है।
रसोईघर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वार्डों की तरफ रूख किया। जिला चिकित्सालय में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। सीएमओ ने इमरजेंसी, फीमेल इमरजेंसी, आर्थो वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, बर्न वार्ड सहित सभी वार्डों में जाकर मरीजों से भेंट किया और उन्हें चिकित्सालय से आवश्यक दवाएं मिल रही हैं या नहीं की जानकारी हांसिल की। मरीजों ने उन्हें बताया कि उनका इलाज ठीक से किया जा रहा है।
सीएमओ ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
16
previous post