सिटी मजिस्ट्रेट व नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। साप्ताहिक बाज़ार में दुकानदारी कर अपना व परिवार का पेट पालने वाले दुकानदार अब भुखमरी की कगार पर हैं, ऐसे में आज साप्ताहिक बाजार में धंधा करने वाले दुकानदारों ने रोजी रोटी के लिए पुनः बाजार लगाने की अनुमति मांगने के साथ ज्ञापन सौंपते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की है।बताते चलें कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए किये गए लॉक डाउन में साप्ताहिक बाज़ार के लगने पर भी रोक लगा दी गई थी। बाज़ार बंद होने के बाद गुलाबबाड़ी के मैदान में साप्ताहिक बाज़ार लगाने वाले सैकड़ों दुकानदार जंहा बेरोजगार हो गए वंही करीब 6 महीना बीत जाने के बाद अब जीवन यापन के भी लाले पड़ गए हैं, जिससे नाराज़ साप्ताहिक बाज़ार में लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों के साथ कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अजमल खलील के नेर्तत्व में कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के सामने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को सौंपा गया, जिसमें अनलॉक 4 में दी गई छूट के अनुसार उन्हें भी साप्ताहिक बाज़ार लगाने की अनुमति दिए जाने की मांग की गई जिससे वे अपनी रोज़ी रोटी पा सकें और अपना व अपने परिजनों का पालन पोषण कर सकें। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अजमल खलील ने ज्ञापन लेने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश को बताया कि साप्ताहिक बाज़ार में करीब 600 दुकानदार दुकान लगाकर अपना जीवकोपार्जन करते थे। लॉक डाउन लगने के बाद सभी दुकानदारो के सामने बड़ा संकट आगया है जिस वजह से न तो मकान का किराया न ही बच्चों की फीस के साथ साथ खाने के भी लाले पड़ रहे हैं, जिस वजह से यदि अब उन्हें साप्ताहिक बाज़ार लगाने की अनुमति न दी गई तो वे बेमौत मारने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में मुश्ताक़ अहमद उर्फ राजू, अफ़ज़ल हुसैन, इमरान, लइक, रुखसार अहमद खान, मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अकरम, संदीप, रवि गुप्ता, अमन, मोनू महाजन, शहज़ादे व कमालू के अलावा दर्जन भर साप्ताहिक बाज़ार में लगाने वाले दुकानदार मौजूद रहे।