अयोध्या। सागर कला भवन में विभिन्न कलाओं का 15 दिवसीय कला कौशल प्रतियोगिता एवं कार्यशाला के अंतर्गत मूर्तिकला, क्राफ्ट, मृदभांड की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें मूर्तिकला में श्रेष्ठ प्रदर्शन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला के छात्र सिकन्दर पाल तथा साकेत महाविद्यालय के प्रवीण कुमार ने की। इसी प्रकार अयोध्या जिले के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं में क्राफ्ट में काजल विश्वकर्मा व वंशिका शर्मा ने तथा मेंहदी प्रतियोगिता में उमा कुमारी,सृष्टि व दर्शिका शर्मा ने तथा मृदभांड निर्माण में दृष्टि विश्वकर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंत मे सागर कला भवन के राष्ट्रीय संयोजक संस्थापक निदेशक शिव बक्श सागर ने कहा कि अभी 13 जून को पाक कला – गृह लक्ष्मी तथा 14 जून को रंगोली प्रतियोगिता तथा 15 जून को संगीत, गायन, वादन प्रतियोगिता के साथ सभी कलाओं का भव्य प्रदर्शनी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सागर कला भवन के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य मण्डल व अन्य कलाकार आमंत्रित हैं।सभी प्रतिभागियों को कला कौशल सम्मान प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रशिक्षिका के रूप में मिर्जा चाँदनी तथा सह संयोजक के रूप में राम सुंदर प्रजापति भी मौजूद रहे।
सागर कला भवन में हुई मूर्ति कला, क्राफ्ट व मृदभांड प्रतियोगिता
24
previous post