साकेत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए 20 जून तक होगा आनलाइन पंजीकरण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रकिया 10 से

अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए बीएड, बीएससी, बीकाम प्रथम वर्ष व बीसीए प्रथम सेमेस्टर में आन लाइन पंजीकरण की तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गयी है। एमए, एमएससी, एमकाम के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगाी। यह जानकारी महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्राचार्य डाॅ. अजय मोहन श्रीवास्तव ने दिया। उन्होंने बताया कि आॅन लाइन पंजीकरण 30 जून को रात्रि 12 बजे तक होगी। प्रवेश संयोजक डाॅ. बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्रा हाईस्कूल का प्रमाण पत्र अपलोड करने के साथ स्नातक के तीनों वर्षों के अंकपत्रों को भी अपलोड करेंगे। सामान्य वर्ग के विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह अपने माता-पिता या अभिभावक की 8 लाख से कम का आय प्रमाण पत्र 31 मार्च के बाद का रजिस्ट्रेशन के समय महाविद्यालय की बेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सामान्य वर्ग का आरक्षण शासनादेश आने के बाद लागू होगा। जिनके माता पिता की आय 8 लाख से ऊपर है उन्हें आय प्रमाण पत्र अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
प्रवेश सह संयोजक डाॅ. राम अवतार ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को भी अपना जाति प्रमाण पत्र पंजीकरण के समय महाविद्यालय की बेबसाइट पर अपलोड करना होगा। एससी/एसटी के उन अभ्यर्थियों का प्रवेश निःशुल्क होगा जिनके माता-पिता या अभिभावक की 31 मार्च तक आय 2 लाख रूपये से कम होगी। इन्हें प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन के समय जाति प्रमाण पत्र के साथ महाविद्यालय की बेबसाइट पर अपलोड करना होगा। साथ ही 10 रूपये के नाम ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर वांछित शपथ पत्र के साथ संलग्न कर मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि व समय पर प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
मीडिया प्रभारी डाॅ. मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि क्षेतिज आरक्षण एवं भरांक के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र महाविद्यालय की बेबसाइट पर अपलोड करना होगा। सभी प्रमाण पत्रों की जांच 12 घंटे के अन्दर आनलाइन होगी। आनलाइन वेरीफिकेशन करने के बाद ही विद्यार्थी अन्तिम प्रिंट आउट महाविद्यालय की बेबसाइट पर अपलोड कर प्रिंट कर लेंगे। यूआईएन नम्बर प्रवेश के समय महाविद्यालय की बेबसाइट से लेकर प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

इसे भी पढ़े  निकेश यादव बने ‘चैंपियन ऑफ़ चैंपियन’

साकेत महाविद्यालय की समितियां भंग

अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजय मोहन श्रीवास्तव ने सत्र 2018-19 में गठित सभी समितियों अनुशासन मण्डल सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. परेश कुमार पाण्डेय को महाविद्यालय का मुख्य नियंता और डाॅ. अशोक कुमार मिश्र को छात्र कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है। शेष समितियां का गठन 30 जून तक किया जायेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya