अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में स्नातक वर्ग (बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम वर्ष) एवं बीसीए में प्रवेश कार्य 05 जुलाई से प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। प्रवेश सूची 1 जुलाई को महाविद्यालय की बेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। प्राचार्य डाॅ.अजय मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश संयोजक डाॅ.बीडीद्विवेदी ने बताया कि प्रवेश हेतु अर्ह छात्र-छात्राएं सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर जाकर यूएनआई नंबर प्राप्त करेगें। इसके बाद महाविद्यालय की बेबसाइट पर यूएनआई नंबर अपलोड करेगें। पुनः नया प्रवेश फार्म भरेगें और उसकी प्रति डाउनलोड कर हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट की फोटो प्रति एवं मूल प्रति टीसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, पिछड़ा वर्ग के छात्र जाति प्रमाण पत्र एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं जाति एवं आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ काउंसलिंग हेतु प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होगें। प्रवेश सह संयोजक डाॅ.रामअवतार ने बताया कि प्रवेश हेतु विभिन्न संकायों की प्रवेश समितियों का गठन कर दिया गया है। विज्ञान वर्ग में प्रवेश उप संयोजक डाॅ.ओपी यादव, कला वर्ग में प्रवेश उप संयेाजक डाॅ.महेंद्र पाठक एवं बीकाम का प्रवेश प्रभारी डाॅ.मिर्जा शहाब शाह को बनाया गया है। डाॅ.मीना श्रीवास्तव प्रवेश प्रभारी बीएससी बायो, डाॅ.शिवकुमार तिवारी प्रवेश प्रभारी बीएससी गणित, इंदु प्रताप मिश्र प्रवेश प्रभारी बीसीए को बनाया गया है। इसके अलावा डाॅ.वंदना जायसवाल, डाॅ.अभिषेक दत्त त्रिपाठी एवं डाॅ.समरेंद्र बहादुर सिंह को कला वर्ग में प्रवेश हेतु सह प्रभारी बनाया गया
महाविद्यालय के मुख्य नियंता डाॅ.परेश कुमार पांडेय ने बताया कि काउंसलिंग के उपरंात छात्र-छात्राएं लेखा विभाग से शुल्क चालान प्राप्त कर महाविद्यालय परिसर में स्थित इलाहाबाद बैंक में निर्धारित शुल्क जमा करेगें। मीडिया प्रभारी डाॅ.मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि एमएध्एमएससी एवं एमकाम प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी गई है। बैठक में छात्र कल्याण अधिकारी डाॅ.ए.के.मिश्र, डाॅ.अशोक कुमार राय, ओंकारनाथ शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
साकेत महाविद्यालय में पांच जुलाई से शुरू होगा प्रवेश
22
previous post