विधायक ने जताई नाराजगी, मदद का किया ऐलान
रूदौली। रुदौली इलाके में सांड का आतंक लगातार जारी है।पकड़िया गांव की घटना के बाद अब बगल के गांव में वृद्ध को सांड ने पटक कर मार डाला।इस घटना से प्रशासन से खफा विधायक रामचंद्र यादव के वार्ता के बाद जिलाधिकारी डा0 अनुज झा ने 24 घंटे के भीतर मारू सांडों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं।
पाटन पुरवा मजरे बहरास निवासी रामप्यारे (70 वर्ष) पुत्र ननकऊ शुक्रवार को सात बजे उरद पीट रहे थे। तभी वहां एक सांड आया और उन्हें दौड़ा लिया।वृद्ध रामप्यारे ने भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल न हो सके।आखिरकार सांड ने उन्हें जमीन पर पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। गांव के लोगों ने सांड के चंगुल से छुड़ा कर उन्हें किसी तरह सीएचसी रुदौली पहुंचाया।जहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जहां ले जाते समय उनकी सांस टूट गई।शनिवार को दोपहर विधायक रामचंद्र यादव ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजन को ढांढस बंधाया।साथ ही अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद भी की।फिर सीधे डीएम से मिलकर नाराजगी जताते हुए सांडों को तत्काल पकड़वाने को कहा।डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व बीडीओ रुदौली को सख्त निर्देश दिए।डीएम श्री झा ने बताया कि विधायक ने जिन कई गांवों का नाम दिया है।वहां के सांडों को 24 घंटे के भीतर पकड़वाया जाएगा।विधायक श्री यादव ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि पकड़िया गांव,नरौली व बहरास के लोगों को सांडों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाएगा।बता दें कि चार दिन पूर्व पकड़िया गांव के राम अनुज रावत की सांड के हमले में रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है।