सर्वहारा वर्ग के मसीहा थे कामरेड मित्रसेन यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

86वें जन्मदिन पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

अयोध्या। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव ने हमेशा संघर्ष कर गरीबों के हक और हकूक की लड़ाई को बड़ी मजबूती के साथ लड़ते थे और गरीबों को न्याय दिलाया करते थे। यह बातें शहीद भवन पर आयोजित गोष्ठी में पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहीं। पूर्व मंत्री श्री सेन पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की 86वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों और मजलूमांे पर होने वाले अत्याचारों पर संसद और विधानसभा में आवाज उठाते थे। गोष्ठी में मौजूद समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव पारसनाथ यादव ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय सेन की पहचान संघर्षों से थी जुल्म और अत्याचार के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ सड़कों पर उतरकर गरीबों को न्याय दिलाते थे। सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने कहा कि स्वर्गीय मित्रसेन यादव को लोग बाबूजी के नाम से जानते पहचानते थे। वह छः बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके थे। छात्र संघ के अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव हमेशा युवाओं से संघर्ष व गरीबों की लड़ाई व न्याय दिलाने की सीख देते थे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद स्वर्गीय यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि गोष्ठी मे जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, प्रेम नारायण यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, अनिल यादव बबलू, जय सिंह यादव, आनंद सिंह मिंटू, जयप्रकाश यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, सुरेश इंसान, सत्यदेव यादव, नन्हकन यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya